आजमगढ़: बिलरियागंज थाना क्षेत्र के मधनापार गांव स्थित एक बाग में रविवार की दोपहर को एक 22 वर्षीय अज्ञात युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद हमलावर मौके से भाग गए। पुलिस ने घटना स्थल से रक्त रंजित चाकू व बाइक बरामद किया। शव की पुलिस शिनाख्त करने में जुटी हुई है। ग्रामीणों की मानें तो रविवार की दोपहर लगभग तीन बजे मधनापार गांव स्थित बाग में पुलिया के पास तीन-चार की संख्या में कुछ युवक बैठकर आपस में बात कर रहे थे। किसी बात को लेकर उक्त युवकों में आपस में कहासुनी होने लगी। इस बीच एक युवक की उन्होंने चाकू से गला रेत दिया और उसके शरीर पर कई प्रहार करने के बाद वे मौके से भाग गए। ग्रामीणों की सूचना पर बिलरियागंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दिये। थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना स्थल से एक रक्त रंजित चाकू व बाइक बरामद हुआ। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य संकलित कर उसे जांच के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि शव की शिनाख्त होते ही हमलावरों की भी पहचान कर ली जाएगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।
Blogger Comment
Facebook Comment