रानी की सराय थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव के पास रेल ट्रैक पर मिला शव
आजमगढ़: रानी की सराय थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार की सुबह युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है। मेंहनगर थाना क्षेत्र के पवनीकला गांव के कंचन प्रजापति ने 2016 में अपनी पुत्री अनीता की शादी रानी की सराय थाना क्षेत्र के महमूदपुर चेक पोस्ट निवासी सोनू से की थी। भाई सरवन प्रजापति ने मायके पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि मायके पक्ष के लोग मेरी बहन की हत्या करके शव रेलवे ट्रैक पर रख दिए, जिसके कारण शव ट्रेन से कट गया। उन्होंने यह भी कहा कि शादी के दो साल तक सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन उसके बाद से अक्सर दोनों में झगड़ा होता रहता था। गुरुवार के दिन भी दोनों में झगड़ा हुआ था। उसके बाद चार बजे भोर में फोन आया कि अनीता ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। मृतका के एक पुत्र और एक पुत्री हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment