.

.
.

आजमगढ़ः बड़े बकायेदारों के दरवाजे पर पहुंची राजस्व टीम, मचा हड़कंप


अतरौलिया में नायब तहसीलदार के साथ राजस्व टीम ने बिजली विभाग व बैंक के बड़े बकायेदारों को चेताया
 

आजमगढ़: बिजली व बैंक के बड़े बकायदारों के घर पर वसूली के लिए गुरुवार की सुबह ही बूढ़नपुर तहसील के नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह टीम के साथ धमक पड़े । जिससे बकाएदारों में हड़कंप मच गया। बिजली व बैंक के बड़े बकायेदारों से वसूली के लिए बूढ़नपुर के नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई है । टीम के साथ नायब तहसीलदार बकरीद के दूसरे दिन गुरुवार को ही बकायेदारों के घर पर वसूली के लिए पहुंच गए । नायब तहसीलदार ने स्वयं अतरौलिया बाजार पहुंचकर बड़े बकायेदारों को आरसी के बारे में बताया और पैसा जमा कराने का प्रयास किया । जिसमें मुख्य रूप से बैंक के बकायेदार सुनील पुत्र जमुना से लगभग 2 लाख रुपए, छठू से तीन लाख, रामजीत यादव पुत्र रामदवर से 1 लाख 36हज़ार, बैंक के बकायेदार रवि कांत यादव बूढ़नपुर से लगभग 29 लाख रुपये जमा कराने के लिए उनके घर पहुंच कर चेतावनी दी । वसूली टीम में अमीन जनार्दन सिंह, रविंद्र सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, लल्लन सिंह मौजूद रहे। नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इन दिनों क्षेत्र के बड़े बकायेदारों का स्टांप हमें मिला है जिसमें कुछ बिजली विभाग तथा कुछ बैंक से लोन लिए हैं । उन सभी की आरसी काफी मात्रा में आई है। जिलाधिकारी के आदेश पर ज्यादा से ज्यादा लोगों से बिना कोई नुकसान पहुंचाए आसानी से वसूली की जाए । इसी क्रम में अतरौलिया बाजार निवासी बकायेदार लोगों के आरसी के बारे में आगाह कर दिया गया है कि जल्द से जल्द बकाया जमा कर दें, जिसमें काफी लोगों ने जमा भी किया । आज बैंक में भी काफी पैसा जमा हो सकता है यह एक अभियान के तहत है । लॉकडाउन में व्यापारी या जनता पैसा जमा करने में दिक्कत में है, लेकिन जो लोग सक्षम हैं वह बैंक की माफी योजना के अंतर्गत जल्द से जल्द पैसा जमा कर सकते हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment