डीएम और एसपी ने वार्ता कर कांग्रेसियों संग ग्रामीणों का धरना समाप्त कराया
आजमगढ़: थाना रौनापार के पलिया गांव में हुई घटना को डीएम राजेश कुमार व एसपी सुधीर कुमार सिंह ने गंभीरता से लिया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह व ग्राम प्रधान के स्वजनों की मांग पर एसओ रौनापार तारकेश्वर राय को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। जबकि पूरे प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच करने के लिए एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव को नामित किया गया है। ग्राम पलिया, थाना रौनापार तहसील सगड़ी में ग्राम प्रधान मुन्ना पासवान एवं पुलिस के बीच मारपीट हुई थी। ग्राम प्रधान पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की थी। जिसे देखते हुए कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह व पार्टी के पदाधिकारी धरना पर बैठे थे। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्राम प्रधान के स्वजन एवं कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष से बातचीत की। उन लोगों की मांग थी कि एसओ0 रौनापार को हटाया जाए व प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच कराई जाए। कार्रवाई के बाद कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ने धरना समाप्त कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment