हर रोज पिटाई और भोजन की जगह मात्र चाय और बिस्किट देने का परिजनो पर आरोप
नारी शक्ति संस्थान के सदस्यों से मिला बल तो पहुंची जीयनपुर कोतवाली
आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेकनगाढ़ा गांव में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां एक महिला की पिटाई के बाद सिर के बाल काट दिए गए और उसके बाद उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया। आरोप है कि उसे भोजन के नाम पर मात्र चाय और बिस्किट दिया गया। किसी तरह से महिला मुक्त हुई तो नारी शक्ति संस्थान के सदस्यों से संपर्क किया। उसके बाद संगठन ने बल दिया तो उनके साथ जीयनपुर कोतवाली पहुंची। कोतवाल हेमेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। जिन लोगों पर वह आरोप लगा रही है वह लोग वर्तमान में झरिया में हैं। उन लोगों को दो दिन के अंदर कोतवाली बुलाया गया है। नारी शक्ति संस्थान की सचिव पूनम तिवारी के साथ पहुंची महिला ने पुलिस को तहरीर भी दे दी है। महिला ने पुलिस को बताया कि उनके पति मानसिक रूप से कमजोर हैं। दो बच्चे हैं। घर की बड़ी बहू होने के बाद भी उसे उपेक्षित रखा गया तो पति के हक की मांग करने लगी। इससे नाराज ससुराल पक्ष के लोगों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। एक माह पहले बाल काटकर मारा-पीटा और एक कमरे में बंद करके 15 दिन तक भोजन नहीं दिया गया। किसी तरह से मुक्त होने के बाद नारी शक्ति संस्थान के लोगों से मिली। कोतवाली पहुंचने वालों में रश्मि डालमिया, पूनम यशपाल, संगीता अग्रवाल आदि शामिल रहीं।
Blogger Comment
Facebook Comment