गोधौरा गांव में दलित पंचायत में जाते समय कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर स्वागत किया
आजमगढ: सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के रजादेपुर चौक पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का आजमगढ़ जनपद के गोधरा गांव में दलित पंचायत में सोमवार को जाते समय कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर स्वागत किया। सगड़ी तहसील क्षेत्र के राजादेपुर बाजार में दोपहर लगभग 1 बजकर 40 मिनट पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का अजीत राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश रहा सुबह 10:00 बजे से ही कार्यकर्ता उनका इंतजार कर रहे थे और दोपहर 1:00 बजे तक दर्जनों कार्यकर्ताओं की स्वागत करने के लिए भीड़ लग गई। दोपहर को जब वह रजादेपुर पहुंचे तो जिंदाबाद के नारों के साथ फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया और उसके बाद उनका काफिला अपने गंतव्य स्थान के लिए निकल गया। इस दौरान स्वागतकर्ताओं में प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व जीत सिंह , मुकेश राय, राना खातून, महताब आलम, आशुतोष, अरविंद जैसवारा, मोहमद तहसीम, आशुतोष द्विवेदी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment