आजमगढ़: स्थानांतरण के खिलाफ स्वास्थ्य कर्मियों का सीएमओ आफिस पर धरना लिपिक संवर्ग के 36 कर्मियों का स्थानांतरण गैर जनपद हो गया ह आक्रोशित यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ने हुंकार भरी आजमगढ़: जनपद जिले से स्वास्थ्य विभाग के लिपिक संवर्ग के 36 कार्मिकों का स्थानांतरण गैर जनपद हो गया है। स्थानांतरण से आक्रोशित यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ने हुंकार भर दी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सतपाल चौहान के नेतृत्व में सोमवार को स्वास्थ्यकार्मी सीएमओ कार्यालय के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी हड़ताल जारी रहेगी। इसके बाद भी मांग पूरी नहीं हुई तो 20 और 22 जुलाई को पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार किया जाएगा। 26 जुलाई से स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय स्वास्थ्य भवन लखनऊ का घेराव किया जाएगा। इसके बाद भी मांगे पूरी नहीं हुई, तो अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया जाएगा। जिले से अन्य जनपद में स्थानांतरित लिपिक संवर्ग में ओम प्रकाश, अरविंद कुमार सिंह, सतीश कुमार राय, आनंद कमार राय, महेंद्र नाथ सिंह, विजय चंद्र राय, निजाम अहमद, दिग्विजय नाथ, विनोद कुमार सिंह, रवि कुमार, चंद्रभान यादव, रूपनारायण गिरि, गिरीश त्रिपाठी, प्रमोद कुमार, संजय कुमार सिंह, विनोद कुमार, विवेक कुमार श्रीवास्तव, दुर्गा प्रसाद राय, शेख मुस्तफा, बृजभान राम, मनोज कुमार यादव, सैयद वसीम हैदर, सुरेंद्र नाथ मिश्रा, सुरेश चंद्र मौर्य, मनीष तिवारी, सुरेश कुमार, अशोक कुमार यादव, विनोद तिवारी, मो. इरशाद, बृजेश कुमार राय, दिलीप कुमार मौर्य, संजय कुमार, मुनी राम, प्रभात कुमार सिंह, अंजना सिंह व राम प्रसाद सिंह हैं। यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सत्यपाल चौहान ने बताया कि स्थानांतरण नीति से विपरीत स्वास्थ्य विभाग के आह्वान पर 19 जुलाई से स्वास्थ्य विभाग लिपिक आंदोलन की शुरुआत करेंगे। सीएमओ कार्यालय के समक्ष आंदोलन के प्रथम चरण में सुबह 10 बजे से तीन बजे तक कार्य बहिष्कार करते हुए धरना देंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment