मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य राजस्व अधिकारी ने फीता काटकर प्लांट का शुभारंभ किया
आजमगढ़: कोरोना काल में ऑक्सीजन की किल्लत से जूझे स्वास्थ्य विभाग अब अपने एक-एक किले को मजबूत करने में लगा है। इसी क्रम में सगड़ी तहसील क्षेत्र के लाटघाट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 20 हजार लीटर प्रति घंटे उत्पादन क्षमता के आक्सीजन प्लांट का रविवार को शुभारंभ कर दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य तेजी से चल रहा था। रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ए के मिश्रा व मुख्य राजस्व अधिकारी हरीशंकर ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। लाटघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 30 बेड का कोविड अस्पताल बनाया गया है। सभी बेड पर आक्सीजन प्लांट से सीधे सप्लाई की जाएगी। आक्सीजन प्लांट की स्टोरेज क्षमता 10000 लीटर की है। प्रति घंटा 20000 लीटर आक्सीजन उत्पादन क्षमता है। भविष्य में आक्सीजन सिलेंडर में रिफिलिग की तैयारी भी चल रही है, जिससे अन्य स्थानों पर आक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सके। सीआरओ ने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर आने के पूर्व उससे लड़ाई के लिए आक्सीजन प्लांट की शुरुआत की गई है। इससे क्षेत्र के कोविड मरीजों को लाभान्वित किया जाएगा। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी सौरभ मौर्या, एन राय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment