जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने 84 नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाया
आजमगढ़ 12 जुलाई-- नेहरू हाल के सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष, जिला पंचायत विजय यादव को शपथ दिलायी गयी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष, विजय यादव द्वारा 84 नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर विधायकगण एवं जन प्रतिनिधि सहित मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत आजमगढ़, उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment