शहर से सटे एकरामपुर में पौधरोपण कर ग्रामीणों को किया जागरूक
आजमगढ़। अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को कुलाधिपति/ राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल के आह्वान पर कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा की ओर से वृक्षारोपण महाभियान प्रारम्भ किया गया। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं केंद्राध्यक्ष डॉक्टर केएम सिंह के नेतृत्व में कोटवा केन्द्र परिसर तथा एकरामपुर गांव में हजारों पौधों के रोपण का कार्य किया गया। गांव में कोविड 19 के सम्बन्ध में दिशा -निर्देशों का पालन करते सभी को पौध रोपण हेतु प्रेरित किया गया और पर्यावरण संरक्षण में पौधों के महत्व पर चर्चा की। गांव में प्राणदायिनी वायु शुद्ध आक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति हेतु पीपल के पौध रोपण हेतु प्रेरित किया। पौध रोपण कार्यक्रम में केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आर के सिंह, डाॅ रुद्र प्रताप सिंह, डाॅ रणधीर नायक, वैज्ञानिक डॉ अखिलेश कुमार यादव, प्रक्षेत्र प्रबंधक डॉ डी के पाण्डेय, डॉ तेज प्रताप, राजकिशोर, गिरजेश, दुर्ग विजय, प्रेमचंद यादव, कौशल सिंह, अरुण सिंह, ग्राम प्रधान रिंकू मौर्य आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment