जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नत्थूपुर गांव में गुरुवार की रात हुई घटना
आजमगढ़: जीनपुर कोतवाली क्षेत्र के नत्थूपुर गांव में गुरुवार की देर रात किसी बात को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हो गया। हाथापाई और मारपीट में पिता घायल हो गया तो पुत्र ने ही इलाज कराया, लेकिन पिता की मौत हो गई। परिवार वालों के अनुसार रात में 12 बजे जिस्सू (55) से उनके छोटे पुत्र सिकंदर से किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी । आरोप है कि पुत्र ने पिता को मारापीटा । उसके बाद पुत्र ने ही उन्हें इलाज के लिए निजी डाक्टर के यहां पहुंचाया, जहां रात दो बजे उनकी मौत हो गई। मृतक की पुत्री राजकुमारी देवी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक के दो पुत्र व छह पुत्रियां हैं। सभी का विवाह हो गया है। उसकी पत्नी की पूर्व में मौत हो चुकी है।
Blogger Comment
Facebook Comment