.

.
.

आज़मगढ़: ट्रक की चपेट में आई बाइक,एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल


तरवां थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह हुआ हादसा
 

आजमगढ़: तरवां क्षेत्र के रासेपुर बाजार के पास सोमवार सुबह लगभग 10:30 के करीब ट्रक और बाइक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे स्थानीय पुलिस के सहयोग से जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहीं परिजनों द्वारा तहरीर दी गई जिसपर ट्रक और ट्रक चालक को पुलिस हिरासत में ले लिया। तरवां थाना क्षेत्र के कूढापार निवासी गणेश यादव 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सुकूर यादव और ओमकार यादव पुत्र श्यामा यादव अपने बाइक से रासेपुर बाजार से बाहर निकल रहे थे कि एक ट्रक के अचानक मुड़ जाने से बाइक ट्रक की चपेट में आ गई और बाइक सवार गणेश यादव 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सुकरू यादव की गंभीर चोट आने से मौके पर मृत्यु हो गई। वही ओमकार यादव 45 वर्ष पुत्र श्यामा यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और पब्लिक के सहयोग से उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहीं चौकी प्रभारी रासेपुर पुलिस और सिंहपुर पुलिस चौकी प्रभारी पंकज यादव द्वारा ट्रक को कब्जे में ले लिया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक के इनके दो पुत्र योगेंद्र और रामअवतार, पत्नी बसंती देवी, माता गोमती देवी, भाई लालू यादव बहन गीता ,सरिता, विनीता ,सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं परिजनों द्वारा मेहनगर थाने में ट्रक के नंबर पर एफआईआर दर्ज कराया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment