.

.
.

आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ में दो अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर गिरफ्तार


शहर कोतवाली पुलिस ने बोलेरो में लदा 46 किलोग्राम गांजा व असलहा बरामद किया

आजमगढ़: शहर कोतवाली पुलिस ने सोमवार की शाम को हाफिजपुर इलाके में मुठभेड़ के दौरान बोलेरो सवार दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से बोलेरो वाहन में लदा 46 किलोग्राम गांजा व अवैध असलहा बरामद किया है। मंगलवार को शहर कोतवाली में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक नंद कुमार तिवारी एवं शहर कोतवाल के के गुप्ता को सूचना मिली कि गांजा के अवैध कारोबार में लिप्त कुछ लोग चारपहिया वाहन में गांजा लादकर जनपद के साथ ही आसपास के जिलों में मादक पदार्थ की आपूर्ति करते हैं। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने गांजा तस्करों को दबोचने की रणनीति बनाई। सोमवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि शहर के हाफिजपुर की ओर से वाहन सवार तस्कर मादक पदार्थ की आपूर्ति करने गाजीपुर की ओर जाने वाले हैं। पुलिस ने हाफिजपुर इलाके में घेरेबंदी कर दी। देर शाम पुलिस की घेराबंदी देख उस रास्ते से गुजर रहे बोलेरो सवार गांजा तस्करों ने पुलिस पर फायर झोंक भागने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। पुलिस ने बोलेरो में सवार दो गांजा तस्करों को दबोच लिया। उनके कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया है। कब्जे में लिए गए बोलेरो वाहन में सीट के नीचे छिपाकर रखा गया 46 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया गया। पकड़े गए तस्करों ने कबूल किया कि बरामद गांजा उड़ीसा प्रांत से लाकर पूर्वांचल के जनपदों में आपूर्ति की जाती है। गिरफ्तार आरोपियों में विनोद उर्फ आलोक यादव पुत्र धर्मदेव उर्फ धर्मू ग्राम गोड़ सर थाना जहानागंज तथा मृत्युंजय यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव ग्राम पिंडारी थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर के निवासी बताए गए हैं। दोनों के खिलाफ पूर्वांचल के कई जनपदों में कई संगीन अभियोग पंजीकृत बताए गए हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment