प्रशासन के हस्तक्षेप करने पर किसी तरह सपा प्रत्याशी ने किया नामांकन
सपा नेता ने भाजपा विधायक पर लगाया खुद लाठी चलाने का आरोप
आजमगढ़: जनपद के पवई ब्लाक में प्रमुख पद के नामांकन को लेकर सपा व भाजपा के समर्थकों में जमकर मारपीट हुईं । प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप व लाठीचार्ज के बाद सपा प्रत्याशी नामांकन कर सके। आज सुबह दस बजे पवई ब्लाक मुख्यालय पर प्रमुख पद के प्रत्याशियों व उनके प्रस्तावक का आना जाना शुरू हुआ। भाजपा प्रत्याशी वरूण कान्त यादव ने तीन सेटो में पर्चा दाखिल किया।इसके बाद 12 बजे सपा प्रत्याशी ओंकार यादव अपने प्रस्तावक के साथ जैसे ब्लाक परिसर में प्रवेश करना चाहे उसी समय भाजपा प्रत्याशी समर्थक ओंकार यादव व उनके प्रस्तावको को मारने पीटने लगे और ब्लाक परिसर से बाहर खदेड़ दियें। उसी दौरान उपद्रवियों को रोकने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा तब मामला संभला। पहले भय से सपा प्रत्याशी के प्रस्तावक भाग खड़े हुए फिर किसी तरह निजी बस में छुपकर ब्लाक मुख्यालय पर पंहुचे और ब्लाक के गेट पर चिल्लाने लगे कि हम सपा प्रत्याशी के प्रस्तावक हैं। इसके बाद सीओ फूलपुर जितेंद्र कुमार व उपजिलाधिकारी फूलपुर रावेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष पवई बृजेश सिंह अपने साथ ओंकार यादव व उनके प्रस्तावको को साथ लाकर पर्चा दाखिल करवाए। मौके पर सपा के चुनाव प्रभारी पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव ने आरोप लगाया है कि भाजपा विधायक अरुण कांत यादव ने खुद लाठी डंडा चलाया है। पूरी सड़क जाम कर सपाइयों का रास्ता रोका गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन मौन होकर सबकुछ देखता रहा।
Blogger Comment
Facebook Comment