सूचना पर सरायमीर इंस्पेक्टर ने दो प्रत्याशियों के लग्जरी वाहनों को चेक किया, नही मिला कुछ आपत्तिजनक
आज़मगढ़: सरायमीर थाना क्षेत्र में ब्लाक प्रमुख पद का चुनाव जीतने के लिए कोई भी अनर्गल हरकत भारी पड़ सकती है। पुलिस हर सूचना को गंभीरता से ले रही है। इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह को किसी ने सूचना दी कि कुछ लोग बीडीसी सदस्यों को असलहे के बल पर अपनी गाड़ी में बिठाकर ले जा रहे हैं। उसके बाद हरकत में आई पुलिस सड़क पर उतर आई। पुलिस बल के साथ इंस्पेक्टर ने सुबह 10 बजे मिर्जापुर ब्लाक प्रमुख पद के दो प्रत्याशियों के लग्जरी वाहनों को रोककर चेक किया। हालांकि, कोई गड़बड़ी नहीं मिली। पुलिस ने खरेवां मोड़ के समीप एक प्रत्याशी के लग्जरी वाहन को चेक किया तो उसमें कोई बीडीसी सदस्य गाड़ी में नहीं मिला। गाड़ी में रुपये भी नहीं पाए गए। दूसरे प्रत्याशी के समर्थक के लग्जरी वाहन को सरायमीर-खपड़ा गावं मार्ग स्थित शाहपुर मोड़ पर रेलवे क्रासिंग के समीप चेक किया, लेकिन उसमें भी कुछ नहीं मिला। दोनों वाहनों को इस हिदायत के साथ छोड़ा गया कि बगैर पास के कोई भी प्रत्याशी दो वाहन से प्रचार नहीं करेगा। किसी भी बीडीसी सदस्य को उठाने और उसे लालच देने की बात साबित हुई तो कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment