.

.
.

आजमगढ़ : पिछड़े वर्ग के छात्रों के काम की खबर


नि:शुल्क 'ओ' लेवल ,सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए कर सकेंगे आवेदन 

आजमगढ़: जिले में शासन से पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक,युवतियों के लिए संचालित ‘ओ’ लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए आनलाइन संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार की अधिकृत संस्था ‘नीलिट’ से मान्यता प्राप्त जिले में कार्यरत संस्थाओं द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक ,युवतियों को ‘ओ’ लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण कराने के लिए आवेदन किया जा सकता है। आनलाइन आवेदन किए जाने की तिथि पहले 25 जुलाई तक तय की गई थी। अब इसे बढ़ा कर दस अगस्त तक के लिए कर दिया गया है। प्रभारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मोती लाल ने बताया कि ऑनलाईन आवेदन पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट backwardwelfareup.gov.in अथवा obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक के माध्यम से पंजीकरण किये जाने की तिथि 25 जुलाई को बढ़ा कर अब दस अगस्त तक कर दी गई है। अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन के वार्षिक आय एक लाख, शैक्षिक योग्यता इंटर ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में समान रूप से वार्षिक आय एक लाख निर्धारित है। कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम शैक्षिक अर्हता इण्टरमीडियट (10+2) आवश्यक है। प्रशिक्षणार्थियों की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए एवं जनपद का मूल निवासी होना अनिवार्य है। आवेदन ऑनलाईन आवेदन पत्र की प्रति डाउनलोड करके उस पर यथास्थान हस्ताक्षर बनाकर इन अभिलेखों जाति प्रमाण, आय प्रमाण पत्र, हाईस्कूल का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र, इण्टरमीडिएट का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति सहित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय, नेहरू हाल (प्रथम तल) में दस अगस्त तक शाम बजे तक जमा किया जा सकता है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment