माहुल नगर पंचायत के वार्ड 05 में स्थापित ट्रांसफार्मर 20 दिनों से जला पड़ा है
विभाग की अनदेखी से नाराज नागरिकों ने माहुल-अंबारी मार्ग जाम किया था
आजमगढ़: माहुल नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच सरदार बल्लभ भाई पटेल नगर में स्थापित 10 केवी का ट्रांसफार्मर 20 दिनों से जला पड़ा है। इससे लगभग सौ घरों के लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। विभाग की अनदेखी से नाराज नागरिकों ने शनिवार को माहुल-अंबारी मार्ग जाम कर दिया। जाम के चलते वाहनों की कतार लग गई। जाम करने वालों ने बताया कि दूसरा ट्रांसफार्मर लगाने के लिए बिजली विभाग का चक्कर लगाने के बाद भी समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया। उमसभरी गर्मी से परेशान लोगों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस दौरान लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे माहुल चौकी प्रभारी विजय प्रकाश मौर्य व समाजसेवी लियाकत अली ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। चौकी इंचार्ज ने 48 घंटे में ट्रांसफार्मर लगवाने का आश्वासन दिया। दोपहर ढाई बजे से शुरू जाम साढ़े तीन बजे तक रहा। जाम करने वालों में रीता बिद, प्रेमा बिद, सावित्री, जमालु आदि रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment