गड्ढे में छिपा कर रखी गई 11 मोटरसाइकिलों समेत 15 वाहन बरामद
गिरफ्तार सभी आरोपी मऊ जिले के निवासी, विभिन्न जनपदों में की गाड़ियां चोरी
आजमगढ़: जनपद की स्वाट टीम एवं शहर कोतवाली पुलिस के संयुक्त प्रयास से बुधवार को शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बैठौली पुल के समीप मुठभेड़ के दौरान चार बाइकों पर सवार आधा दर्जन वाहन चोर पकड़े गए। पकड़े गए बाइक चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने क्षेत्र के उकरौड़ा गांव के पास निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बने ओवर ब्रिज के नीचे गड्ढे में छिपाकर रखी गई 11 मोटरसाइकिलों समेत कुल 15 वाहन बरामद किए गए हैं। एक आरोपी के कब्जे से पुलिस ने अवैध असलहा भी बरामद किया है। पकड़े गए सभी आरोपी मऊ एवं बलिया जनपद के निवासी बताए गए हैं। गुरुवार को शहर कोतवाली में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि बीते 2 जुलाई को शहर के कुर्मीटोला मोहल्ले में किराए पर मकान लेकर रहने वाले डा. संजय सिंह यादव की स्प्लेंडर बाइक उनके आवास से चोरी चली गई। इस मामले में वाहन स्वामी द्वारा अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। शहर क्षेत्र से आए दिन हो रही वाहन चोरी की घटनाओं से परेशान शहर कोतवाल के के गुप्ता ने जिले की स्वाट टीम प्रभारी नंद कुमार तिवारी के साथ पूर्वांचल के जनपदों में हो रही वाहन चोरी की सूचना को संकलित किया। इस दौरान पुलिस के हाथ कुछ तथ्य मिले, जिस पर पुलिस ने निगरानी करना शुरू कर दिया। वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया। नतीजा रहा कि बुधवार को पुलिस टीम को जरिए मुखबीर सूचना मिली कि वाहन चोरों का एक गिरोह बैठौली बाईपास से होते हुए हाफिजपुर की ओर जाने वाला है। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई और वाहन चोरों को दबोचने के लिए दो इंस्पेक्टर व आधा दर्जन उपनिरीक्षकों के साथ ही एक दर्जन पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई। पुलिस टीम बैठौली पुल के समीप घेरेबंदी कर वाहन चोरों के आने का इंतजार करने लगी। इसी दौरान बैठौली की ओर से आ रहे चार मोटरसाइकिलों पर सवार आधा दर्जन युवकों को पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस पर फायर कर भागने लगे। घेरेबंदी कर पुलिस ने सभी को काबू में ले लिया। तलाशी के दौरान एक बदमाश के कब्जे से 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। उनके कब्जे से मिली चार बाइकों के बारे में जब जांच-पड़ताल की गई तो सभी वाहन चोरी के निकले। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों से जब कड़ाई की गई तो उन्होंने वाहन चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने उकरौड़ा गांव के पास स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बने ओवरब्रिज के नीचे गड्ढे में छिपा कर रखी गई चोरी की 11 मोटरसाइकिलों को बरामद किया। गिरफ्तार किए गए वाहन चोरों में सुल्तान हैदर पुत्र सलमान, मिनाहल हुसैन पुत्र मो. साबिर, मो. फरदीन पुत्र मो. अख्तर, अभिषेक उर्फ गोलू गुप्ता पुत्र वीरेंद्र गुप्ता ग्राम बड़ागांव, दिलशाद पुत्र आफताब ग्राम मदारपुर थाना घोसी जनपद मऊ तथा सनी सिंह पुत्र कोमल सिंह हाल मुकाम रेलवे स्टेशन कस्बा घोसी व मूलनिवासी बंशीबाजार थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया बताए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि लाकडाउन के चलते रोजगार छिन जाने के बाद बेरोजगारी दूर करने के लिए सभी ने वाहन चोरी जैसा जरायम पेशा अपना लिया था। बरामद मोटरसाइकिलों में जनपद के अलावा मऊ, गोरखपुर व अन्य जनपदों से चुराई गई मोटरसाइकिलें शामिल हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment