टाटा हास्पिटल मुंबई की ओन्कोलोजिस्ट डा. अनुश्री चतुर्वेदी ने मरीजों का इलाज किया
शुरुआती दौर में जानकारी हो जाए तो कैंसर पर विजय पाई जा सकती है- डा. आरबी त्रिपाठी
आजमगढ़ : लछिरामपुर स्थित विजय सुपर स्पेशिएलिटी हास्पिटल में गुरुवार को कैंसर की ओपीडी शुरू हाे गई। टाटा हास्पिटल मुंबई की ओन्कोलोजिस्ट डा. अनुश्री चतुर्वेदी ने मरीजों का इलाज किया। वह प्रत्येक गुुरुवार को दिन में 11 से दाे बजे तक मरीजों के लिए ओपीडी करेंगी। अस्पताल के प्रबंधक डा. आरबी त्रिपाठी व डा. मनीष त्रिपाठी ने बताया कि कैंसर के बारे में जानकारी शुरुआती दौर में हो जाए तो उसे ठीक किया जा सकता है। हमारी कोशिश होगी कि जिले के लोगों को इलाज की सारी सुविधाएं यहीं कम खर्च में उपलब्ध कराई जाए। गरीबों को दिल्ली, मुंबई, लखनऊ इत्यादि बड़े शहरों में इलाज के खर्च संग वहां रहने, भोजन की व्यवस्था जेब पर भारी पड़ने लगती है।
Blogger Comment
Facebook Comment