मुंबई से लौटने के कारण डेल्टा प्लस वेरिएंट होने की आशंका,जांच को नमूना बीएचयू भेजा जाएगा
आजमगढ़ : राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल में बुधवार की देर शाम कोरोना संक्रमित एक और मरीज को भर्ती कराया गया। इसके साथ ही कोविड वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या तीन हो गई है। बुधवार की देर शाम भर्ती 65 वर्षीय मरीज के मुंबई से लौटने के कारण उसमें डेल्टा प्लस वेरिएंट होने की आशंका को देखते हुए मेडिकल कालेज प्रशासन जांच को नमूना बीएचयू भेजेगा। जहानागंज थाना क्षेत्र के वृद्ध मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते थे। वह 10 दिन पहले घर लौटे तो उनको जुकाम, खांसी, बुखार हुआ। इलाज के बावजूद हालत बिगड़ने पर राजकीय मेडिकल कालेज में जांच कराई गई तो रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई। उसके बाद ग्रामीणों में डेल्टा प्लस वेरिएंट से प्रभावित होने की चर्चा होने लगी है। फिलहाल नोडल अधिकारी डाक्टर दीपक पांडेय ने इसे महज अफवाह बताया। कहा कि इसकी जांच के लिए नमूना बीएचयू भेजा जाएगा। एक सप्ताह बाद रिपोर्ट आने पर ही निश्चित रूप से कुछ कहा जा सकता है।
Blogger Comment
Facebook Comment