कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक में मिशन 2022 पर हुआ मंथन
छात्र नेताओं को अध्यक्ष ने ग्रहण कराई पार्टी की सदस्यता
आजमगढ़ : सिविल लाइन क्षेत्र स्थित एक हाल में बुधवार को हुई कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक में मिशन 2022 की सफलता पर चर्चा की गई।जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि जाति-धर्म की राजनीति ने 32 वर्षों में यूपी का बड़ा नुकसान किया। इस मौके पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रनेता आदित्य सिंह हंटर, प्रशांत मिश्र, प्रांजल मिश्र, नवनीत, सौरभ, विकास, विनय, गौरव आदि छात्र नेताओं को प्रवीण कुमार सिंह ने कांग्रेस पार्टी का चिह्न प्रदान कर सदस्यता ग्रहण कराई। श्री सिंह ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से आज देश की जनता निराश है।कांग्रेस की नीतियों और संघर्षों को देखते हुए सभी वर्गों के युवा कांग्रेस से जुड़ रहे हैं।कहा कि सभी पदाधिकारी सप्ताह में कम से कम पांच दिन गांवों में जाकर जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं के समाधान का प्रयास करें। बैठक में आद्या प्रसाद सिंह, बेलाल अहमद, तेजबहादुर यादव, अरविद पांडेय, पूर्णमासी प्रजापति, राजाराम यादव, हरिश्चंद्र यादव, श्यामदेव यादव आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment