दिल्ली जाते समय उन्नाव जिले में अनियंत्रित कार खाई में गिरी, चिकित्सकों में शोक
आजमगढ़: आजमगढ़ से दिल्ली जा रहे चिकित्सक दंपत्ति की कार रविवार की रात उन्नाव जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में महिला चिकित्सक की मौत हो गई। जबकि उनके चिकित्सक पति संग बेटा घायल हो गए । महिला डाक्टर की मौत से जिले के चिकित्सकों में शोक की लहर फैल गई । जिले के जीयनपुर बाजार स्थित सरकारी अस्पताल के दंत चिकित्सक डा. राजीव कुमार मूल रूप से मऊ जिले के घोसी कस्बा के निवासी हैं । उनकी पत्नी 45 वर्षीय डा. अंजनी कुशवाहा स्त्री रोग विशेषज्ञ थी । वे घोसी कस्बा में ही अपना नवजीवन अस्पताल खोल रखी थी । रविवार को दिन में डा. राजीव कुमार अपनी पत्नी डा. अंजनी व 12 वर्षीय पुत्र मयंक राज के साथ कार से दिल्ली जा रहे थे । परिजनों का कहना है कि रात करीब 10 बजे उन्नाव जनपद के बांगरमऊ थाना अंतर्गत नसीरपुर गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई । इस हादसे में महिला डाक्टर की मौत हो गई । जबकि उनके चिकित्सक पति संग बेटा घायल हो गए । घायल चिकित्सक पति व पुत्र का ईलाज चल रहा है । महिला डाक्टर का शव पोस्टमार्टम के लिए आजमगढ़ जिला अस्पताल लाया गया । मौत की सूचना पाकर सोमवार की सुबह काफी संख्या में लोग शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे थे । इस घटना से चिकित्सा जगत में शोक की लहर व्याप्त है ।
Blogger Comment
Facebook Comment