बरदह थाना क्षेत्र के असवनिया गांव की घटना, जांच में जुटी पुलिस
आजमगढ़ : जिले के बरदह थाना के असवनिया गांव में रात को घर से लापता बीए की छात्रा का बुधवार की सुबह गांव के बाहर पोखरे में शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुये पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। असवनिया गांव निवासिनी पूजा पुत्री उदयभान गौतम बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। वह अपनी मां, पिता, एक बहन व दो भाइयों के साथ दिल्ली में रहती थी। पांच जुलाई को बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा देने के लिए वह दिल्ली से गांव आई हुई थी। गांव स्थित घर पर पूजा के तीन चाचा, दादा, तीन चाची व परिवार के अन्य सदस्य रहते हैं। परिजनों का कहना है कि मंगलवार की रात लगभग 9 बजे परिवार के अन्य सदस्य भोजन कर रहे थे तो उसी दौरान पूजा अपनी चाची किरन को बता कर गई कि अभी वह बाहर से कुछ देर में आ जाएगी। इसके बाद वह काफी देर तक जब घर नहीं वापस लौटी तो परिवार के लोगों ने तलाश शुरू कर दी। रात तक तलाश के बाद भी पूजा का पता नहीं चला। बुधवार की सुबह गांव के समीप स्थित पोखरी में एक युवती का शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो शव की शिनाख्त पूजा के रूप में परिवार के लोगों ने की। शव की शिनाख्त होते परिवार में कोहराम मच गया। मृत पूजा दो भाई दो बहन में सबसे बड़ी थी। घटना की जानकारी होने पर पिता व माता लक्ष्मीना देवी घर चल दिये हैं। बरदह इंस्पेक्टर विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment