फूटा गुस्सा,धान रोप कर दी विस चुनाव में मतदान बहिष्कार की भी चेतावनी
सगड़ी क्षेत्र में चांदपट्टी बाजार के करखियां मोड़ से रौनापार तक जर्जर है सड़क
आजमगढ़: आजमगढ़ में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की जर्जर सड़कों को लेकर लोगों का गुस्सा अब सड़क पर फूटने लगा है। शहर में अभी कल भारत रक्षा दल ने यहां की जर्जर सड़कों को लेकर आंदोलन के लिए प्रशासन को 15दिन का अल्टिमेटम दिया। वहीं आज सगड़ी विधानसभा क्षेत्र में चांदपट्टी बाजार के करखियां मोड़ से रौनापार तक जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा सड़क पर फूट पड़ा। रौनापार-करखिया मार्ग पर चांदपट्टी बाजार में दो दर्जन से अधिक लोगों ने सड़क पर धान रोपकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि अगर सड़क सही नहीं की गयी ,तो इस बार वोट का बहिष्कार करेंगे। बता दें कि इस मार्ग से देवारांचल के करीब दो दर्जन से अधिक गांवों की 50000 आबादी का आवागमन होता है। कई वर्षों से क्षतिग्रस्त चांदपट्टी की यह सड़क नहीं बन पाई। देवरांचल के लिए यही एक मुख्य मार्ग है जिस रास्ते से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग जिला मुख्यालय जाते हैं। सड़क की समस्या से परेशान होकर आज शुक्रवार को चांदपट्टी बाजार के लोगों ने सड़क पर ही धान की रोपाई कर विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि चांदपट्टी बाजार का रोड नहीं बना तो 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनाव का हम लोग बहिष्कार करेंगे। इस दौरान लोगों ने नारा भी लगाया कि रोड नहीं तो वोट नहीं। बता दें कि चांदपट्टी बाजार में लगभग 3 किलोमीटर सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। इस मौके पर अमीन बंजारा, हकीक मोहम्मद सैफ, रामकुंवर, कलाम हुसैन, मन्नान, संतविजय उमेश सोनू, तबरेज आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment