मंडलीय अस्पताल में दो तो निजी अस्पताल में एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया
आजमगढ़: शुक्रवार की रात हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। जिले में अलग- अलग स्थानों पर हुई दुर्घटनाओं में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अस्पताल में घायलों की सांसें थमते ही पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया। मंडलीय अस्पताल में दो तो निजी अस्पताल में एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पवई थाना क्षेत्र के खेमीपुर के पास देर रात बाइक से घर लौट रहे जौनपुर जिला के शाहगंज थाना अंतर्गत मड़वाहोददीनपुर गांव के मनीष पुत्र जगदीश शर्मा हादसे का शिकार हो गए। वे आजगमढ़ में किसी रिश्तेदार से मिलकर घर लौट रहे थे तभी खेमीपुर के पास उनकी बाइक की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। उन्हें जिला अस्पताल लाया जा रहा था कि रास्ते में ही मौत हो गई। उधर राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के कुरांव गांव निवासी सचिन यादव पुत्र छोटे लाल पदुमपुर स्थित सीमेंट की दुकान से रात को पैदल ही घर लौट रहे थे। रास्ते में टैक्टर ट्राली की चपेट में आकर घायल हो गए थे। शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसी क्रम में तरवा थाना क्षेत्र के ऐराकला गांव निवासी छेदी खरवार मछली बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। शुक्रवार रात बाजार से मछली बेचकर बाइक से घर लौट रहे थे तभी कंचनपुर के पास अनियंत्रित होकर पुल के डिवाइडर से टकरा गए। उन्हें राहगीरों ने 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई।
Blogger Comment
Facebook Comment