सभी ने विधानसभा चुनाव में सूबे में सपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया
आजमगढ़ : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने कहीं केक काटा तो कहीं रक्तदान कर खुशियां मनाईं। इस दौरान सभी ने विधानसभा चुनाव में सूबे में सपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया, तो वहीं महंगाई के मुद्दे पर भाजपा सरकार की आलोचना भी की। जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में धीरज यादव, सुजीत प्रजापति, ओंकार यादव, प्रदीप प्रजापति, संतोष यादव, पंकज कुमार, राजीव वर्मा, अजीत यादव, दीपक यादव, आशीष यादव, सुनील यादव, पंकज राजभर, सपना निषाद, छाया यादव, शिशुपाल सिंह आदि ने रक्तदान किया। जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. आइपी सिंह, विद्या चौधरी, शिवसागर यादव, रिकू यादव, दुर्गेश यादव, बबिता चौहान, रमेश निषाद, जोरार खान आदि उपस्थित थे। लालगंज : सिचाई विभाग के निरीक्षण गृह परिसर में केक काटकर अखिलेश यादव का जन्मदिन संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. अभिषेक राय ने कहा कि हम 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर रहेंगे। वहीं मार्टीनगंज बाजार में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पूर्व विधायक आदिल शेख व पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने केक काटकर जन्मदिन मनाया। कहा भाजपा सरकार ने तो महंगाई बढ़ाकर जनता की कमर तोड़ दी है। जिला पंचायत सदस्य रामसकल यादव, सर्वेश जायसवाल सोनू, तेज बहादुर यादव, गौरी शंकर यादव, रामजीत यादव, शिवमोहन यादव, आशा राजभर आदि थे।
Blogger Comment
Facebook Comment