कहा छात्राओं की बेहतर शिक्षा एवं महाविद्यालय की उन्नति ही लक्ष्य
आजमगढ़: नगर के श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय के नवनिर्वाचित प्रबंधक सुधीर अग्रवाल ने आज प्रबंधक पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर श्री अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुदर्शन दास अग्रवाल , मंत्री शशि भूषण गर्ग (मुकुल ), कोषाध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल (गप्पू जी) ,श्री अग्रवाल धर्मशाला एवं भंडार के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल (ओम जी) एवं श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य अमित अग्रवाल उपस्थित थे । कार्यभार ग्रहण करने के बाद सुधीर अग्रवाल जी ने कहा कि महाविद्यालय शहर का एक अकेला महिला अनुदानित महाविद्यालय है,जो छात्राओं के सभी प्रकार की सुविधाओं से सुसज्जित है । उन्होंने कहा कि छात्राओं की बेहतर शिक्षा एवं महाविद्यालय की उन्नति ही मेरा लक्ष्य है, जिसे पूरा करने का के लिए वचनबद्ध हूं । श्री अग्रवाल हितकारिणी न्यास (ट्रस्ट) के अध्यक्ष सुदर्शन दास अग्रवाल ने कहा कि महाविद्यालय की बहुत सी ऐसी जरूरतें हैं, जिसे पूरा किया जाना हर संभव प्रयास किया जाएगा। साथ ही उम्मीद की कि सुधीर अग्रवाल पूरी मेहनत और लगन से महाविद्यालय की समस्याओं को दूर कर लेंगे। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर निशा कुमारी ने सभी पदाधिकारियों को बुके भेंट कर स्वागत किया । नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि महाविद्यालय की उन्नति एवं तरक्की के लिए जो भी अपेक्षाएं प्रबंध समिति द्वारा मुझसे की जाएगी उसे पूरा जरूर करूंगी ।
Blogger Comment
Facebook Comment