जनता इस बार स्वास्थ्य,शिक्षा, फ्री बिजली, बेरोजगारी भत्ता और रोजगार देने वाली पार्टी को चुनेगी- आप सांसद
आजमगढ़: आम आदमी पार्टी के सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह सदस्यता अभियान की समीक्षा करने आज जिले में पहुंचे। इस दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने एक माह का सदस्यता अभियान चलाया है, जिसमें एक करोड़ कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने प्रदेश की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा साढ़े 4 साल की सरकार में भाजपा ने उत्तर प्रदेश को नर्क बना दिया है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है, छोटी-छोटी बच्चियों से बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं, एसपी फिरौती मांग रहा है , हाथरस जैसी घटनाएं शर्मिंदा कर देती हैं। संजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने शिक्षक भर्ती में पिछड़े वर्ग के आरक्षण मैं भी कैंची चलाई है। खुशी दुबे जैसी महिला बेगुनाह होते हुए भी पिछले 1 साल से जेल में बंद है। भाजपा सिर्फ नफरत की राजनीति कर रही है। इस पार्टी को जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। जिस पार्टी ने प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा चोरी कर लिया। आगे कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान 2017 में प्रधान मंत्री मोदी और योगी आदित्यनाथ घूम घूम कर शमशान बनाने की बात करते थे और उन्होंने इसे सही साबित कर दिया। कोरोना काल में हर गांव में इन्होंने शमशान बनाया। पेगासस जासूसी मामले में हमला बोलते हुए संजय सिंह ने कहा यह सरकार पत्रकारों की जासूसी करा रही है। मीडिया संस्थानों पर छापेमारी कर आ रही है और कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों के नाम पर घोटाला कर रही है। वेंटिलेटर, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर की खरीदारी में आठ सौ पर्सेंट की कमीशन खोरी की गई। उन्होंने कि प्रदेश की जनता 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकेगी। क्योंकि बीजेपी सरकार से समाज का हर वर्ग परेशान है। जितने बड़े बहुमत से सरकार बनाई थी उससे बड़े बहुमत से पार्टी की हार तय है। जनता इस बार स्वास्थ्य, शिक्षा, फ्री बिजली, बेरोजगारी भत्ता और रोजगार देने वाली पार्टी को चुनेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment