.

.
.

आजमगढ़: एक साथ 36 लिपिकों का हुआ ट्रांसफर, स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप


तबादले के खिलाफ सीएमओ कार्यालय पर सोमवार को कार्य बहिष्कार कर देंगे धरना

मांगें पूरी न होने पर 20 और 22 जुलाई को पूर्ण कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी

आजमगढ़: यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के आवाहन पर कल से आजमगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के लिपिक आंदोलन की शुरुआत करेंगे। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सत्यपाल चौहान ने बताया कि स्थानांतरण नीति से विपरीत स्वास्थ्य विभाग के लिपिक संवर्ग कार्मिकों का स्थानांतरण दूर के जनपदों में कर दिया गया है। इसके विरोध में कल सोमवार से कार्य बहिष्कार किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के समक्ष आंदोलन के प्रथम चरण में सोमवार को 10 बजे से तीन बजे तक कार्य बहिष्कार करते हुए धरना दिया जाएगा। इसके बाद भी मांग पूरी न होने पर 20 और 22 जुलाई को पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार किया जाएगा। धरने के पहले दिन 20 जुलाई को सीएमओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। फिर 26 जुलाई से स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय स्वास्थ्य भवन लखनऊ का घेराव किया जाएगा। इसके बाद भी मांगे पूरी नहीं हुई, तो अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया जाएगा। जनपद आजमगढ से अन्य जनपद में स्थानान्तरित लिपिक संवर्गों में ओम प्रकाश, अरविन्द कुमार सिंह, सतिश कुमार राय, आनन्द कमार राय, महेन्द्र नाथ सिंह, विजय चन्द्र राय, निजाम अहमद, दिग्वीजय नाथ, विनोद कुमार सिंह, रवि कुमार, चन्द्रभान यादव, रूपनारायण गिरि, गिरीश त्रिपाठी, प्रमोद कुमार, संजय कुमार सिंह, विनोद कुमार, विवेक कुमार श्रीवास्तव, दुर्गा प्रसाद राय, शेख मुस्तफा, बृजभान राम, मनोज कुमार यादव, सयद वसीम हैदर, सुरेन्द्र नाथ मिश्रा, सुरेश चन्द्र मौर्य, मनीष तिवारी, सुरेश कुमार, अशोक कुमार यादव, विनोद तिवारी, मो0 इरशाद, बृजेश कुमार राय, दिलीप कुमार मौर्य, संजय कुमार, मुनी राम, प्रभात कुमार सिंह, श्रीमती अन्जना सिंह व राम प्रसाद सिंह हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment