इस समय 45 सक्रिय केस, अब तक कुल 226 मरीजों की मौत हो चुकी है
आजमगढ़: वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग जारी है। टीकाकरण को लेकर जनपदवासियों में काफी उत्साह है। जिसका सकारात्मक परिणाम लगातार दिख रहा था। कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ लगातार गिरता ही जा रहा था। बुधवार को 3358 लोगों के सैंपल की जांच की गई जिसमें रिपोर्ट शून्य रही। जबकि दो मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए थे। गुरुवार को 3315 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें तीन नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि दो और मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। सीएमओ डा. एके मिश्रा ने बताया कि अब तक कुल 17,854 पाजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से अब तक 17,583 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जबकि इस समय 45 सक्रिय केस हैं। अब तक कुल 226 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 7,47,931 सैंपल में 7,46,659 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिमसें 7,10,787 रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि अभी 1,272 रिपोर्ट का इंतजार है।
Blogger Comment
Facebook Comment