सीआरओ ने निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को तिथि ध्यान में रख तैयारी करने के दिए निर्देश
आजमगढ़ : जिला अस्तपाल में स्वतंत्रता दिवस से आक्सीजन का उत्पादन शुरू हो जाएगा। मंगलवार को निर्माणाधीन प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे सीआरओ ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने कार्यदायी संस्था गायत्री प्रोजेक्ट को स्पष्ट कर दिया कि टाइम लाइन के हिसाब से काम की गति निर्धारित करें। निरीक्षण में केबल, पाइप लाइन, बाउंड्रीवाल के अधूरे काम देख नाराजगी जताई। कोरोना की आशंकित तीसरी लहर से निपटने के लिए देश भर में तैयारियां तेज कर दी गईं हैं। इसी क्रम में जिला अस्पताल में निर्माणाधीन आक्सीजन प्लांट के अस्तित्व में आने की गति को जानने सीआरओ हरीशंकर पहुंचे थे। वहां कमियों को देखते हुए निर्माण कार्य का जिम्मा उठाई कंपनी को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि कोरोना के तीसरी लहर से निपटने के लिए आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया गया है। केबल के कार्य, बिजली कनेक्शन, प्लांट के लिए बाउंड्री बाल इत्यादि काम उम्मीद अनुरुप न देख नाराज भी हुए। सरकार ने आक्सीजन प्लांट से जिला अस्पताल के प्रत्येक वार्ड में पाइप लाइन से आक्सीजन पहुंचाने का खाका खींचा है। एसआइसी अनूप कुमार सिंह को कार्य में सहयोग करने के लिए कहा है। अपना लक्ष्य बताया कि हमें ऐसी तैयारियां करनी है, जिससे मरीजों को 15 अगस्त तक आक्सीजन मिलने लगे। डिप्टी सीएमओं वाईके राय, एसआइसी अनूप कुमार सिंह, नेत्र सर्जन डा.चंद्रहास, सुबाष पांडेय, फार्मासिस्ट अनिल राय सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment