.

.
.

आज़मगढ़: 14 करोड़ से तरवां व रानी की सराय में बनेगा मिनी स्टेडियम



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खेलो इंडिया योजना का लाभ गांवों तक पहुंचाने की पहल

आज़मगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया योजना का लाभ गांवों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने धरातल पर काम शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश खेल एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा. विभ्राट चंद्र कौशिक की पहल पर जिले के दो विकास खंडों में 14 करोड़ की लागत से दो मिनी स्टेडियम की स्थापना की जाएगी। स्टेडियम स्थापित होने के बाद खिलाड़ियों की भावी पीढ़ी सुदृढ़ व सुशिक्षित होगी। खिलाड़ी पदक जीतने की दक्षता से लबरेज होंगे। प्रदेश सरकार ग्रामीण स्तर पर खेल सुविधा मुहैया कराने का प्रयास कर रही है। इसमें खेलो इंडिया योजना की विशेष मदद ली जा रही है। इसके तहत गांवों को चिह्नित कर ब्लाक स्तर पर खेल के मैदान विकसित किए जाएंगे। जिस ग्रामसभा में तीन एकड़ भूमि है तो वहां मिनी स्टेडियम व छह एकड़ भूमि है तो एक बड़ा स्टेडियम बनाया जाएगा। इसके लिए भूमि को युवा कल्याण विभाग के नाम करनी होगी। योजना के तहत ब्लाक रानी की सराय के गंभीरबन और तरवां ब्लाक के भरथीपुर गांव में मिनी स्टेडियम स्थापित होगा। जिसके लिए जल्द ही सरकारी भूमि का चिह्नीकरण किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय मानकों वाली सुविधाएं मिलेंगी ब्लाक स्तरीय मिनी स्टेडियम में ग्रामीण खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों वाली सुविधाएं दी जाएंगी। मिनी स्टेडियम में ज्यादातर इनडोर खेलों का अभ्यास कराया जाएगा। कुश्ती, बाक्सिग, जूडो, कबड्डी, ताइक्वांडों, बैडमिटन, टेबल टेनिस, वेट लिफ्टिग, जिम्नास्टिक आदि खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें ग्रामीण व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए रहने व खाने की बेहतर व्यवस्थाएं की जाएंगी। बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए सही डाइट के लिए सरकार यह सुविधा खिलाड़ियों को देगी। गांवों में गठित होगी कमेटी। खेलो इंडिया का युवाओं को लाभ पहुंचाने के लिए नवयुवक मंगल दल, महिला मंगल दल कमेटी का गठन किया गया है। इसके लिए युवा कल्याण अधिकारी के यहां से एक प्रोफार्मा लेना होगा। इसके बाद 21 सदस्यीय कमेटी बनाकर उस प्रोफार्मे को पुन: युवा कल्याण अधिकारी के यहां जमा करना होगा। इस कमेटी में एक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर चुने जाएंगे। पंजीकरण होने के बाद उन्हें खेलो इंडिया के तहत उच्च कोटि की खेल सामग्री दी जाएगी। उत्तर प्रदेश खेल एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा. विभ्राट चंद्र कौशिक के अनुसार खेलो इंडिया के तहत ब्लाक स्तर पर स्थापित होने वाले मिनी स्टेडियम के लिए प्रस्तावित सरकारी भूमि का 25 जुलाई को भौतिक सत्यापन किया जाएगा। जिसके बाद जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। शासन से अधिकारी व कार्यदायी संस्था नामित की जाएगी। डीपीआर की मंजूरी मिलने के बाद शासन से धन आवंटित हो जाएगा। शासन से मुझे आजमगढ़ के मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र का पार्टी प्रभारी बनाया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment