गणित वर्ग में आदित्य वर्मा 96.2% प्रथम व अंजली यादव 95.4% द्वितीय स्थान पर रहे
आज़मगढ़: सीबीएसई बोर्ड की 12वीं का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया जिसमे रानी की सराय स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल कोटिला चेकपोस्ट का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। एक तो वैश्विक महामारी covid-19 के कारण छात्रों की पढाई बाधित रही एवं बोर्ड परीक्षा भी स्थगित होने के बावजूद अध्यापक एवं छात्रों के ऑनलाइन पढाई के प्रयास से इस वर्ष भी 12वीं के परीक्षा परिणाम बोर्ड द्वारा निर्धारित मानदंड की घोषणा के तहत बेहतर रहा। आजमगढ़ पब्लिक स्कूल की 12वीं की गणित वर्ग के आदित्य वर्मा 96.2% अंक प्राप्त कर प्रथम एवं अंजली यादव 95.4% प्राप्त कर द्वितीय जबकि अजका खान एवं उर्वी यादव 95% अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। मोहम्मद जकी 94.6%, केया रॉय 94.6%, अफ्फान अहमद 94.6%, अमन जायसवाल 94.4%, आलिया अनवर 94.4%, कुमकुम अग्रहरी 94.2%, आलिया खातून 94%, श्रेया सोनी 94%, मो० इस्माइल 93.8%, त्रिश्ला यादव 93.8%, फिजा बानो 93.6%, सैफुल्लाह 93%, मो० जाकिर अंसारी 92.6%, अंशिका यादव 91%, तजीन जीशान 91%, कशिश यादव 91%, मो० मीजान 90.8% अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, प्रबंधक मो. नोमान, स्कूल प्रधानाचार्या हुमा वसीम एवं सह संयोजिका ऋचा मिश्रा ने उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए छात्रों, अध्यापको एवं अभिभावकों को बधाई दी।
Blogger Comment
Facebook Comment