सपा सरकार में शुरू हुए मार्टीनगंज तहसील व दीदारगंज क्षेत्र की योजनाएं व निर्माण कार्य बंद पड़े हैं- आदिल शेख
आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी सरकार में मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र विधानसभा दीदारगंज के अंतर्गत जो भी कार्य योजना जनता के हित में सीधे लाभ पहुंचाने वाली चलाई गई थी और निर्माण कार्य शुरू हुआ था या तो वह बंद कर दिया गया और जो पूरा हुआ था उस पर भी रोक लगी हुई है, यह कहते हुए दीदारगंज से सपा के पूर्व विधायक आदिल शेख 11 सूत्री मांग पत्र एसडीएम मार्टीनगंज को सौंपा। आदिल शेख ने आरोप लगाया कि निर्माणाधीन तहसील अधूरा पड़ी हुई है उसे चालू किया जाए। रोडवेज बस अड्डा कुशल गांव जिस पर समाजवादी सरकार में बसें संचालित हो रही थी जो बंद कर दी गई इसे चालू किया जाए। मार्टिनगंज सिकरौर मार्ग राजा गंज मार्ग मार्टोनगंज से से गंभीरपुर मार्ग तहसील मार्ग जो पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गया है जिसका चौड़ीकरण पूर्व से ही प्रस्तावित है जिसे अतिशीघ्र पूर्ण किया जाए । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुशल गांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाउ व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुजा ने वादा अति शीघ्र चालू किया जाए। मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत निबंधन कार्यालय का कार्य शुरू किया जाए एवं निर्माणाधीन फायर स्टेशन सुरहन में बनकर तैयार है जिसे जल्द से जल्द चालू किया जाए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला चिकित्सक की 24 घंटे ड्यूटी सुनिश्चित की जाए। जर्जर एंबुलेंस को बदलकर नई एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए मार्टिनगंज बाजार में नाले का निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाए जिससे बाजार में जलजमाव की समस्या दूर हो सके। दीदारगंज विधानसभा की अधिकारियों द्वारा किसानों की गेहूं की खरीद नहीं की गई , तत्काल गेहूं खरीद के लिए लिया जाए। विधानसभा क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से बहाल किया जाए । किसानों के हित में खाद के दाम घटाए जाएं और पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाया जाने के साथ ही कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। इस अवसर पर पूर्व विधायक आदिल के साथ पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा, लइक अहमद, जिला पंचायत सदस्य रामसकल यादव, रामचेत यादव प्रमुख प्रत्याशी समाजवादी पार्टी सर्वेश जयसवाल उर्फ सोनू, आशा राजभर, उमेश सिहं , पूर्व प्रधान साहिद शेख, आफताब अहमद, गौरी शंकर यादव, प्रमोद यादव, विभूति सरोज, रामाश्रय चौहान, धर्मेंद्र यादव, रजनीकांत, शेरू राय, महेंद्र यादव, तेज बहादुर यादव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment