पीड़ितों को को न्याय नहीं मिला तो मुझे खुद गांव में पंचायत करना पड़ेगा- चंद्रशेखर आजाद
आज़मगढ़: भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद भी सोमवार को रौनापार थाने के पलिया गांव की दलित बस्ती में पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंचे। गांव में पीड़ित परिवार की व्यथा सुनी और शासन प्रशासन पर जमकर बरसे । उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए एक सप्ताह की मोहलत दी और कहा कि इस दौरान दलित परिवार को न्याय नहीं मिला तो मुझे खुद गांव में पंचायत करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अब तक इस परिवार को इसलिए न्याय नहीं मिला क्योंकि किसी ने प्रयास ही नहीं किया। कहा कि आजमगढ़ में इस तरह की अब तक पांच घटनाएं हो चुकी है। यहां पर तो पुलिस ने घरों में तोड़फोड़, महिलाओं के साथ मारपीट तक की। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान सहित अन्य लोगों पर मुकदमा वापस नहीं किया जाता है ,तो हमें भी उस मुकदमों में शामिल कर लिया जाए। उन्होंने यूपी सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार दलितों को खत्म करने पर तुली है उनके घर बार सत्ता के लोगों ने तोड़फोड़ डाला। ऐसे में उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार को 05 करोड़ का मुआवजा देने,फर्जी मुकदमे को वापस करने तथा दोषी पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को दंडित करने की मांग की।
Blogger Comment
Facebook Comment