तरवां थाने की पुलिस ने बीबीपुर पुलिया के समीप से पकड़ा
आजमगढ़: तरवां थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह बीबीपुर पुलिया के समीप से खाकी पर जानलेवा हमला करने व तोड़फोड़ करने की घटना में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के पास से बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किया। तरवां थाने के पुलिसकर्मी सोमवार को ऊचहुवां बाजार में पिकेट ड्यूटी पर तैनात थे। आरोप है कि उसी दौरान कुछ लोग आए और पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ गोलबंद होकर लाठी डंडा से मारपीट करते हुए पथराव करने लगे। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों पर फायर भी किया। घटना के बाद हमलावरों ने बाजार में स्थित कल्पनाथ राजभर उर्फ बाला की दुकान के सामने रखी कुर्सियां व पंखे भी क्षतिग्रस्त कर दिये। इस संबंध में तरवां थाने की पुलिस ने लालमन यादव, सोविंद यादव उर्फ गोलू, अरविंद यादव पुत्रगण भोला, नंदलाल यादव पुत्र लालजी यादव,, पवन यादव उर्फ झिल्लू पुत्र बाबूराम यादव ग्राम बघरा थाना तरवां के खिलाफ नामजद व तीन-चार अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश कर रही थी। तरवां थाना के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त घटना के तीन आरोपित बाइक से बीबीपुर होते हुए चिरैयाकोट की ओर जा रहे है। मुखबिर की सूचना पर सब इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बीबीपुर पुलिया के समीप घेराबंदी कर बाइक से जा रहे तीन आरोपित हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से बाइक के अलावा तमंचा व कारतूस भी बरामद किया। पकड़े गए आरोपित हमलावरों में लालमन, सोविंद यादव उर्फ गोलू व नंदलाल यादव ग्राम बघरा थाना तरवां के निवासी हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment