जिले में मात्र 37 सक्रिय केस, अब तक 225 मरीजों की हो चुकी मौत
आजमगढ़: वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग जारी है। टीकाकरण को लेकर जनपदवासियाें में काफी उत्साह है। जिसका सकारात्मक परिणाम लगातार दिख रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ लगातार गिरता ही जा रहा है। दूसरी लहर में तीसरी बार पाजिटिव रिपोर्ट शून्य हुई है। पहली बार रविवार को 3747 लोगों के सैंपल में शून्य, साेमवार को 3549 सैंपलमें दो, मंगलवार को 4717 सैंपल में तीन, बुधवार को 3565 सैंपल में चार पाजिटिव तो गुरुवार को 3204 सैंपल में रिपोर्ट शून्य रही। तो छठवें दिन शुक्रवार को 1261 सैंपल की जांच में मात्र एक पाजिटिव मरीज मिला था। शनिवार की शाम 4740 के सैंपल की जांच में पाजिटिव रिपोर्ट शून्य रही। तो रविवार को भी 1210 लोगों के सैंपल की जांच में भी कोई कोरोना पाजिटव मरीज नहीं किला। सीएमओ डा. एके मिश्रा ने कहाकि कोरोना की स्थिति अब काफी नियंत्रण में है। बावजूद इसके वैश्विक महामारी की तीसरी लहर से बचने के लिए दो गज की दूरी, मास्क लगाना जरूरी है का अनुपालन करना ही पड़ेगा। उन्होंने बताया कि दो और मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। अब तक कुल 17,836 पाजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से अब तक 17,574 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जबकि अभी 37 सक्रिय केस हैं। अब तक कुल 225 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 7,34,690 सैंपल में 7,33,270 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिमसें 6,97,470 रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि अभी 1,420 रिपोर्ट का इंतजार है।
Blogger Comment
Facebook Comment