.

.
.

आजमगढ़: शहर की क्षतिग्रस्त व जल जमाव वाली सड़कों को लेकर कांग्रेस ने जुलूस निकाला


बीजेपी सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष बीत चुके हैं लेकिन शहर की सड़के गड्ढा मुक्त नहीं हुईं- प्रवीण सिंह, जिलाध्यक्ष

आजमगढ़ : जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने आजमगढ़ शहर की सड़कों पर जलजमाव की समस्या को दूर करने की मांग को लेकर एवं क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत की मांग को लेकर जुलूस निकाला और जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया तथा महामहिम राज्यपाल को संवोधित 4 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी आजमगढ़ के माध्यम से प्रेषित किया। और शहर की सड़कों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने एवं शहर की सड़कों को गड्ढामुक्त करने की मांग की। जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा तीस दिन में सड़को को गड्ढा मुक्त करने का वादा करके सत्ता में आयी बीजेपी सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष बीत चुके हैं लेकिन शहर की सड़के गड्ढा मुक्त नहीं हुयी। बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है भ्रष्टाचार के कारण सड़के मरम्मत के बाद शीघ्र ही क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। आजमगढ़ जनपद मंडल का मुख्यालय है यहां पर बार बार सरकार के प्रभारी मंत्री एवं बार बार सूबे के मुख्यमंत्री उड़न खटोले से आये और अधिकारियों ने रेड कारपेट बिछाया और मुख्यमंत्री जनपद की सुधि लिये बिना ही उड़न खटोले से वापस उड़ गये आजमगढ़ शहर की तमाम सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। थोड़ी सी बरसात में जलभराव हो जाता है। हम सरकार को एवं प्रशासन को चेतावनी देते है आजमगढ़ शहर की सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त नहीं किया जाता और शहर को जलजमाव से निजात नहीं दिलाई जाती तो कांग्रेस सड़कों पर उतर कर बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी। धरना प्रदर्शन में बेलाल अहमद, पूर्णमासी प्रजापति, तेज बहादुर यादव, मुन्नू यादव, ओंकार पांडेय, अजीत राय, मोहम्मद आमिर, जावेद मंदे, देवमुनि राजभर, सुरेंद्र सिंह, मुन्नू मौर्य, मंजीत यादव, अमर बहादुर यादव, विशाल दुबे, सुरेंद्र तिवारी, सुरेश राजभर, विजय राजभर, मुलायम निषाद, शंभू शास्त्री, प्रमोद यादव, पियूष सिंह प्रदीप कुमार यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment