शहर कोतवाली क्षेत्र की ब्रह्मस्थान चौकी पुलिस का कारनामा
अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को खाना पंहुचाने बाइक से जा रहा था पीड़ित युवक
आजमगढ़: नगर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मस्थान चौकी क्षेत्र में बृहस्पतिवार की देर रात मरीज को खाना ले जा रहे युवक को सिपाहियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस कर्मियों द्वारा की गई इस घटना से क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है। मऊ जनपद के बड़हलगंज निवासी युवक आकाश सोनकर ने अपने किसी परिजन को ब्रह्मस्थान स्थित अस्पताल में भर्ती कराया है। बृहस्पतिवार की देर रात लगभग 11 बजे वह शहर के किसी मुहल्ले में स्थित अपने ननिहाल से खाना लेकर अस्पताल जा रहा था। जैसे ही वह ब्रह्मस्थान चौकी के आगे बाइक से पहुंचा। तभी सड़क पर खड़े पुलिस कर्मियों ने उसे रुकने का इशारा किया। रूकते-रूकते वह थोड़ा आगे निकल गया। तभी पुलिस कर्मियों ने उसके ऊपर लाठी चला दी। जिसके कारण उसके माथे में काफी चोट आई और वह बाइक से गिर कर और घायल हो गया। बताया जा रहा है कि ऐसे में उसकी स्थिति देख पुलिस कर्मी उसे हड़काते हुए निकल लिये और रात भर वो सलमानी अस्पताल में रहा। सुबह घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने रोष व्यक्त किया । लोगों के रोष को देखते हुए स्थानीय पुलिस उक्त युवक का उपचार कराने में और मामले को रफा दफा कराने में जुटी थी।
Blogger Comment
Facebook Comment