.

.
.

मऊ: भाजपा के मनोज राय निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बने



तय समय तक कोई दूसरा प्रत्याशी नहीं आया नामांकन करने

मऊ: मऊ से भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनोज राय निर्विरोध निर्वाचित कर दिए गए। उन्होंने तीन सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया था। पौने तीन बजे तक भाजपा प्रत्याशी के अलावा कोई भी प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने नहीं आया। निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जाने के बाद मनोज राय अपने समर्थकों के साथ प्रसन्न मुद्रा में नजर आए। मऊ में भाजपा उम्‍मीदवार की जीत के बाद पार्टी कार्यालय पर ढोल नगाड़े संग भाजपा कार्यकर्ता जश्न मनाते नजर आए। धूम धाम से पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्‍न मनाया और एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। दरअसल भाजपा की ओर से ही पर्चा दाखिल करने और सपा की ओर से उम्‍मीदवार के न आने की वजह से तय समय तीन बजे तक अधिकारियों ने उम्‍मीदवारों का इंतजार किया मगर किसी के न आने की वजह से आखिरकार भाजपा के उम्‍मीदवार मनोज राय को ही निर्वाचित घोषित कर दिया गया। जब तय समय तक कोई अन्‍य उम्‍मीदवार नहीं आया तो प्रशासन की ओर से सूचना जारी की गई कि तीन बजे तक नामांकन प्रक्रिया समाप्त कर दी जाएगी। उसके बाद भी कोई प्रत्याशी नहीं आया तो मनोज राय के तीन सेटों में दाखिल नामांकन पत्रों की जांच की गई। इस दौरान तीनों नामांकन पत्र वैध पाए गए। इस आधार पर जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने उन्हें निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा कर दी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment