अधिकतम चार लाख खर्च कर सकते हैं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी
आजमगढ़: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन की सक्रियता बढ़ गई है।जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने 26 जून नामांकन प्रक्रिया से लेकर तीन जुलाई को मतदान तक चुनाव आदर्श संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराने लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने उम्मीदवारों से आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराए जाने के लिए एडीएम प्रशासन मोबाइल नंबर-9454417922, अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण (अपने क्षेत्र के अंतर्गत) मोबाइल नंबर- 9454401018, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर (अपने क्षेत्र के अंतर्गत) मोबाइल नंबर- 9454401017 को प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता और समस्त उप जिला अधिकारी एवं समस्त क्षेत्र अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता (अपने क्षेत्र अंतर्गत) नियुक्त किया है। समस्त प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को आदेशित किया है कि वे आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करें। निर्वाचन अधिकारी अध्यक्ष जिला पंचायत राजेश कुमार ने बताया कि अध्यक्ष जिला पंचायत के निर्वाचन के लिए 4,00,000 (चार लाख मात्र) अधिकतम व्यय सीमा निर्धारित की गई है। निर्वाचन में प्रत्याशियों के व्यय लेखा की जांच किए जाने के लिए विजय शकर मुख्य कोषाधिकारी को प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा नामित किया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment