रौनापार थाना क्षेत्र के नैनीजोर गांव में युवती ने चुल्ले से दुपट्टे के सहारे लटककर जान दी
अतरौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम लोहरा के उपाध्याय का पूरा में करेंट से महिला की मौत हुई
आजमगढ़: रौनापार थाना क्षेत्र के नैनीजोर गांव में शुक्रवार को सुबह मामूली बात से नाराज युवती ने छत के चुल्ले से दुपट्टे के सहारे लटककर जान दे दी। वहीं अतरौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम लोहरा के उपाध्याय का पूरा में शुक्रवार की सुबह 10 बजे करेंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। रौनापार थाना क्षेत्र के नैनीजोर गांव में गोपाल साहनी की पुत्री काजल (18) अपना मोबाइल चार्ज कर रही थी कि उसी समय किसी ने कुछ बोल दिया। उसके बाद वह कब कमरे में चली गई, फिर किसी ने नहीं देखा। कुछ देर बाद कमरे का अंदर से दरवाजा बंद देख लोगों को शंका हुई तो दरवाजा खटखटाया गया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया न आने पर दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का ²श्य देख सभी स्तब्ध रह गए। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी रौनापार थाने को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। वहीं अतरौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम लोहरा के उपाध्याय का पूरा में शुक्रवार की सुबह 10 बजे करेंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। मालती शुक्ला (42) पत्नी प्रदीप शुक्ला उस समय आलमारी के ऊपर कुछ सामान ढूंढ़ रही थीं कि कटे हुए विद्युत तार से आलमारी में करेंट उतरने के कारण चपेट में आकर गिर गईं। आनन-फानन परिवार के लोगों ने सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मालती के एक पुत्री आकांक्षा (9) तथा पुत्र अनुपम शुक्ला (7) हैं । उनके पति प्रदीप शुक्ला ने बताया कि आलमारी के पास से गुजरा तार ठीक था, लेकिन लगता है कि चूहे ने काट दिया होगा। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। दोनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। बच्चों का करुण क्रंदन सुन हर किसी की आंखें नम हो गईं।
Blogger Comment
Facebook Comment