.

.
.

आज़मगढ़: चलती बाइक से गिरी महिला की मौत


बुढ़नपुर बाजार में हुई दुर्घटना, गढ्ढे में बाइक उछली तो सड़क पर गिर गईं थीं

आजमगढ़: अतरौलिया थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर बाजार में बुधवार की दोपहर बाइक से घर जा रही महिला की गिरकर मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही स्वजन में कोहराम मच गया। अतरौलिया थाना क्षेत्र के अमारी गांव निवासी सरिता सिंह(42) पत्नी मनोज सिंह बुधवार की दोपहर को अपने पुत्र शाशंक शेखर के साथ रानीपुर सीएचसी पर वैक्सीन लगवाने के लिए आई थी। घर वापस जाते समय गडढे में बाइक उछली तो वह सड़क पर गिर पड़ीं। उन्हें आसपास के लोगों की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके दो पुत्र और एक पुत्री हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment