कप्तानगंज पुलिस ने भंवरनाथ के समीप से आरोपित को दबोचा
आठ माह पूर्व स्कार्पियो व बाइक सवारों ने किया था अपहरण
आजमगढ़ : कप्तानगंज पुलिस ने आठ माह पूर्व जिला अस्पताल में कार्यरत रही नर्स के अपहरण में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित मंगलवार की सुबह भंवरनाथ चौराहा के निकट कहीं भागने के फिराक में पहुंचा था। कप्तानगंज क्षेत्र की एक युवती जिला अस्पताल में संविदा पर नर्स थी। उसकी शादी शहर कोतवाली क्षेत्र के हरैया गांव में हुई है। युवती के पिता का आरोप है कि हरैया गांव के अर्जुन यादव मेरी पुत्री संग जबरन शादी करना चाह रहा था। ऐसे में भय के कारण अर्जुन की पुत्री मायके में ही रहकर जिला अस्पताल ड्यूटी करने जाती थी। वह बीते साल 20 अक्टूबर की सुबह जिला अस्पताल ड्यूटी करने के लिए जा रही थी। कप्तानगंज क्षेत्र के पासीपुर नहर पुलिया के समीप अर्जुन अपने छह साथियों संग स्कार्पियो से उसका अपहरण कर लिया। उस मामले में अर्जुन समेत 06 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। उसके बाद से ही पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही थी, कि मुखबिर की सूचना पर दारोगा रमेश पटेल ने एक आरोपित मोहम्मद रहीम ग्राम बम्हौर थाना मुबारकपुर को गिरफ्तार कर लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment