.

.
.

आज़मगढ़: मंदिर की भूमि खरीद में घपले का आरोप लगा कांग्रेस ने प्रदर्शन कर ज्ञापन भेजा


भूमि की खरीद में चंदे के धन का दुरुपयोग करोड़ों लोगों की आस्था का अपमान है- प्रवीण कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष

आजमगढ़ 17 जून 2021 जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट क्षेत्र द्वारा अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण सेतु दिये चंदे से भूमि खरीद में अनियमितताओं के संदर्भ में जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट पहुंच कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी आजमगढ़ के माध्यम से प्रेषित किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने कोविड की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया। जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा अयोध्या श्री राम मंदिर ट्रस्ट का भूमि की खरीद में चंदे के धन का दुरुपयोग करोड़ों लोगों की आस्था का अपमान है। दो करोड़ रुपए के मूल्य की भूमि 18 करोड़ पचास लाख में खरीदने की जांच माननीय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश कराई जाय। प्रथम दृष्टया यह जमीन खरीद पूरी तरह जनता के धन का बड़ा घोटाला प्रतीत होता है। इस प्रकरण में भाजपा के साथ पीएम एवं सीएम को सामने आकर जनता को जवाब देना चाहिये। कांग्रेस पार्टी मांग करती है उपरोक्त मामले की जांच माननीय सर्वोच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश से करायी जाय। अन्यथा कांग्रेस पार्टी बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी। 
इस मौके पर बेलाल अहमद, पूर्णमासी प्रजापति, तेज बहादुर यादव, मुन्नू यादव ओंकार पांडेय, सुरेंद्र सिंह, जगदंबिका चतुर्वेदी, डा० रमेश चंद शर्मा, मुन्नू मौर्य, देवमुनि राजभर, अमर बहादुर यादव, आशुतोष रजत, अजीज इमाम, विशाल दुबे, शंभू शास्त्री, प्रमोद यादव, महीशचंद श्रीवास्तव, बलिराम यादव, राजीव मिश्रा, मोहम्मद आरिफ आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment