.

.
.

आजमगढ़: कुख्यात अपराधी श्यामबाबू पासी की स्कार्पियो सीज


स्कार्पियो का रजिस्ट्रेशन जिसके नाम है उस पते पर उस नाम का कोई भी व्यक्ति नही है- एसपी

वाहन की खरीद-फरोख्त एवं रजिस्ट्रेशन में शामिल लोगों की जांच की जा रही है- एसपी

आजमगढ़: अपराधियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के क्रम में जनपद की पुलिस ने शातिर अपराधी श्यामबाबू पासी द्वारा की गई अवैध कमाई से खरीदी गई स्कॉर्पियो वाहन को सीज कर दिया। बताते हैं कि प्रदेश के बुलंदशहर जिला कारागार में निरुद्ध जनपद के शातिर अपराधी श्यामबाबू पासी के खिलाफ जुटाए जा रहे सबूतों के आधार पर पता चला कि उसके द्वारा अवैध कमाई से खरीदी गई स्कार्पियो का रजिस्ट्रेशन जिसके नाम है उस पते पर उस नाम का कोई व्यक्ति नही रहता है। इस बात का खुलासा बीते 2 जून को तब हुआ जब जिला कारागार में निरुद्ध श्यामबाबू पासी का बड़ा भाई सोहन पासी जमानत पर जेल से छूटकर अपराधी प्रवृत्ति के कुछ लोगों के साथ घर के लिए रवाना हुआ। अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिले में तैनात स्वात टीम ने पीछा किया और मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में उक्त वाहन को कब्जे में ले लिया। इस दौरान वाहन में सवार लोग भागने में सफल रहे। कब्जे में लिए गए वाहन की जांच पड़ताल के दौरान सत्यता उजागर होने पर पुलिस ने शुक्रवार को उक्त स्कार्पियो वाहन को धारा 14 ए के तहत सीज किया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह का कहना है की वाहन की खरीद-फरोख्त एवं रजिस्ट्रेशन में शामिल लोगों की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment