.

.
.

आजमगढ़: किशोरी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला आरोपी गिरफ्तार


छेड़खानी से तंग आकर अनुसूचित जाति की किशोरी ने दी थी जान 

फूलपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला, पुलिस को अभी 03 अज्ञात की है तलाश

आजमगढ़: फूलपुर कोतवाली पुलिस ने छेड़खानी से आजिज आकर अनुसूचित जाति की किशोरी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम निवासी अनुसूचित जाति की महिला ने अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताते हैं कि विगत 12 अक्टूबर 2019 को पीड़िता की किशोरवय पुत्री ने आएदिन छेड़खानी से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद मृतका को मजबूर करने वाले लोग उसके परिवार पर जुबान बंद रखने के लिए दबाव बनाए हुए थे। जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से शिकायती पत्र भेजा था। क्षेत्राधिकारी फूलपुर के निर्देश पर इस मामले में बीते मार्च महीने में एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। शुक्रवार की सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि इस घटना का मुख्य आरोपी सलमान पुत्र स्व. सईद खुरासों बाजार में मौजूद है। बताए गए स्थान पर दबिश देकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी क्षेत्र के सतुवहिया गांव का निवासी बताया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment