शहर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने बिमटी गांव से पकड़ा
आजमगढ़: शहर कोतवाली व स्वाट टीम की पुलिस ने बुधवार की रात को बिमटी गांव के समीप से 10 हजार रुपये के इनामी समेत दो बदमाशों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया। शहर के पहाड़पुर चौकी प्रभारी विनय कुमार दूबे, बलरामपुर चौकी प्रभारी शिव कुमार कुशवाहा, स्वाट टीम प्रभारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार की रात को हरिहरपुर मोड़ के बिमटी गांव के समीप घेराबंदी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया। पकड़े गए बदमाशों में जौनपुर जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के सदरूद्दीनपुर गांव निवासी असहद पुत्र महबुल्ला व जौनपुर जिले के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के चौरारी बाजार निवासी इस्तेयाक अहमद पुत्र मोहम्म्द इसलाराइल शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि असहद की गिरफ्तारी के लिए एसपी की ओर से 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
Blogger Comment
Facebook Comment