मुबारकपुर क्षेत्र के केरमा गांव की घटना,परिवार में मचा कोहराम
आजमगढ़: मुबारकपुर क्षेत्र के केरमा गांव के पास हाइवे सड़क निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में मंगलवार की शाम को नहा रहे किशोर की डूबने की खबर है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। बता दें कि केरमा गांव के समीप सिक्स लेन हाइवे सड़क निर्माण के लिए गहरा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया था। इस गढ्ढे में बरसात का पानी भर जाने से आस-पास के बच्चे आकर नहाते थे। मंगलवार की शाम को केरमा गांव निवासी राकेश यादव (17) पुत्र छन्नू यादव अपने बड़े भाई राहुल के साथ नहाने के लिए आया था। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त गड्ढे में नहाते समय राकेश डूबने लगा। राकेश को डूबते देख राहुल ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा। राकेश पानी से भरे गड्ढे में डूब गया। राहुल ने घर आकर परिजनों को बताया तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने डूबे किशोर को खोजने की कार्रवाई शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक पिछले चार घंटो से ग्रामीण पानी में डूबे किशोर की तलाश में जुटे थे। राकेश कक्षा 11 का छात्र था, वह दो भाइयों में छोटा था।
Blogger Comment
Facebook Comment