पार्टी ने उम्मीद से प्रत्याशी बनाया है,जिले के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे - विजय यादव
भाजपा प्रत्याशी संजय निषाद के अलावा निर्दलीय जयप्रकाश ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए किया नामांकन
आजमगढ़: जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी के लिए विजय यादव ने दो सेटों में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान विजय यादव ने मीडिया से कहा कि समाज और जिले के विकास के लिए पूरी मजबूती से काम करेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी के लिए नामांकन का कार्य शनिवार की सुबह 11 बजे शुरू हुआ। पहला नामांकन सपा समर्थित उम्मीदवार विजय यादव ने दाखिल किया। इस दौरान नेहरू हाल परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहा। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के नामांकन को लेकर शनिवार की सुबह से ही काफी गहमा गहमी देखने को मिली। नेहरू हॉल में डीएम, एडीएम प्रशासन, एसडीएम सदर, अपर मुख्य अधिकारी आदि नामांकन शुरू होने से पहले ही अपनी कुर्सियों पर जमे हुए थे। हॉल की ओर जाने वाले रास्ते से किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी गई। हर बैरिकेडिंग पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। विजय भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने के लिए पहुंचे। लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग से सिर्फ विजय यादव और उनके प्रस्तावकों को ही अंदर आने दिया। समर्थकों को बैरिकेडिंग पर ही रोक दिया गया। नामांकन स्थल तक मीडिया को भी जाने की इजाजत नहीं दी गई। विजय यादव ने दो सेटों में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान विजय यादव ने कहा कि आजमगढ़ के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पार्टी ने उम्मीद से उन्हें प्रत्याशी बनाया है वह उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। भाजपा के घोषित प्रत्याशी संजय निषाद भी नामांकन किये। इनके अलावा निर्दलीय जयप्रकाश ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया। जय प्रकाश जिला पंचायत के जाफरपुर सीट से महाप्रधान चुने गए है।
Blogger Comment
Facebook Comment